कीबोर्ड के F और J बटन पर क्यों होता है उभार - Why There Are Bumps On F And J Letter In Computer Keyboard
अगर अापने गौर नहीं किया तो अब कीजिये , आपके कंप्यूटर ( Computer) और लैपटॉप ( Laptop) के की-बोर्ड ( Keyboard) के F और J बटन पर उभार यानि Bumps होते हैं और इससे टाइपिंग का क्या संबध हैं आईये जानते हैं कि क्यों होते हैं कीबोर्ड के F और J बटन पर उभार ( Bumps) कीबोर्ड के F और J बटन पर क्यों होता है उभार Why There Are Bumps On F And J Letter In Computer Keyboard कंप्यूटर ( Computer ) और लैपटॉप ( Laptop) के की-बोर्ड ( Keyboard) को ध्यान से देखें तो आपको F और J letter पर थोड़ा सा उभार या एक छोटी सी Line दिखेगी , असल में यह लाइन या उभार टाइपिंग करने वाले यूजर्स को लिये होती है जो की-बोर्ड को बिना देखे टाइप करते हैं , जी हॉ बिना देखेंं ? जब आप अच्छे से टाइप सीख जाते हैं तो आपको की-बोर्ड देखने की जरूरत नहीं रहती है और जब आप की-बाेर्ड नहीं देखेंगे तो आपको यह पता नहीं लगा पायेगें कि आपकी उंगली किस बटन पर रखी है , अच्छे टाइपिस्ट की-बोर्ड पर अपनी उंगलियां रखते हैं तो ये लाइन्स और उभार उनको यह बताते हैं कि F और ...