कीबोर्ड के F और J बटन पर क्यों होता है उभार - Why There Are Bumps On F And J Letter In Computer Keyboard
अगर अापने गौर नहीं किया तो अब कीजिये, आपके कंप्यूटर (Computer) और लैपटॉप (Laptop) के की-बोर्ड (Keyboard)
के F और J बटन पर उभार यानि Bumps होते हैं और
इससे टाइपिंग का क्या संबध
हैं आईये जानते हैं कि क्यों होते हैं कीबोर्ड के F और J बटन पर उभार (Bumps)
कीबोर्ड के F और J बटन पर क्यों होता है उभार
Why There Are Bumps On F And J Letter In Computer Keyboard
कंप्यूटर (Computer) और लैपटॉप (Laptop)
के की-बोर्ड (Keyboard)
को ध्यान से
देखें तो आपको F और J letter पर थोड़ा सा उभार या एक छोटी सी Line दिखेगी, असल में यह लाइन या उभार टाइपिंग करने
वाले यूजर्स को लिये होती है जो की-बोर्ड को बिना देखे टाइप करते हैं, जी हॉ बिना देखेंं ?
जब आप अच्छे से टाइप सीख जाते हैं तो आपको की-बोर्ड देखने की
जरूरत नहीं रहती है और जब आप की-बाेर्ड नहीं देखेंगे तो आपको यह पता नहीं
लगा पायेगें कि आपकी उंगली किस बटन पर रखी है, अच्छे टाइपिस्ट की-बोर्ड पर अपनी उंगलियां रखते
हैं तो ये लाइन्स और उभार उनको यह बताते हैं कि F और J बटन कहॉ पर हैं इससे उनको अपनी
उंगलियां की स्थिति का पता चलता है और टाइपिंग करते समय आपकी उंगलियां अगर
सही बटन पर हों तभी आप अच्छे सेे टाइप कर पायेगें। बस उनको इन उभारों से
बटनों का पता चलता है और वह बिना देखे भी टाइप कर पाते हैं।
Comments
Post a Comment