ये हैं सबसे सस्ते स्मार्टफोन Freedom 251 के कुछ खास फीचर्स
देश की मोबाइल कंपनी रिंगिंग बेल्स आज देश का
सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ
251 रुपए रखी है। इसलिए इस फोन का नाम फ्रीडम 251 (Freedom 251) रखा गया
है।
फ्रीडम 251 फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 2जीबी इंटरनल मैमेरी है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनेल मेमोरी है जिसे बढ़ाकर एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक किया जा सकता है।
फोन की बुकिंग करने के लिए आपको कंपनी के वेबसाइट http://www.freedom251.com/ पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा। हालांकि यह अभी एक्टिव नही है लेकिन बुकिंग जैसे ही गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी यह काम करने लगेगा और आप फोन की बुकिंग कर सकते हैं।
Freedom 251 के खास फीचर्स
- 3.2 MP रीयर कैमरा और 0.3MP फ्रंट कैमरा
- 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी (ROM)
- 4 इंच WVGA आईपीएस स्क्रीन
- 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर
- 1450 mAh बैटरी
- ड्यूल सिम, 3G जीएसएम
- एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
-SD कार्ड के जरिए 32GB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है
फ्रीडम 251 फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर है। साथ ही 1जीबी रैम और 2जीबी इंटरनल मैमेरी है। यह फोन पूरी तरह स्वदेशी है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग तक भारत में ही हुआ है। इस फोन में 8 जीबी की इंटरनेल मेमोरी है जिसे बढ़ाकर एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक किया जा सकता है।
फोन की बुकिंग करने के लिए आपको कंपनी के वेबसाइट http://www.freedom251.com/ पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा। हालांकि यह अभी एक्टिव नही है लेकिन बुकिंग जैसे ही गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी यह काम करने लगेगा और आप फोन की बुकिंग कर सकते हैं।
Freedom 251 के खास फीचर्स
- 3.2 MP रीयर कैमरा और 0.3MP फ्रंट कैमरा
- 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी (ROM)
- 4 इंच WVGA आईपीएस स्क्रीन
- 1.3 गीगा हर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर
- 1450 mAh बैटरी
- ड्यूल सिम, 3G जीएसएम
- एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
-SD कार्ड के जरिए 32GB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है
Comments
Post a Comment