Computer networking in hindi
अगर आपके पास एक से अधिक computer
गैजेट्स है तो कभी कभी ये मुश्किल हो जाता है जब हमे एक से दूसरे pc में
कोई computer फाइल को transfer करना हो जबकि थोड़ी सी जानकारी के साथ हम इसे
बहुत आसान बना सकते है | जरुरत है तो बस tech को थोडा स्क्रैच करने की ऐसे
मैं दो या दो से अधिक device के बीच फाइल का आदान प्रदान बेहद आसान हो
जाता है | किन्ही भी दो computer device के बीच आप दो तरीके से files transfer कर
सकते है |
एक तो अगर आप इन्टरनेट या ब्रॉडबैंड connection इस्तेमाल करते है
तो आपके पास DSL मॉडेम जरुर होगा उसके जरिये हम फाइल sharing को आसान कर
सकते है या फिर अगर आप एक cross-over ईथरनेट cable भी खरीद सकते है | मॉडेम के जरिये कैसे करें फाइल शेयर – सामान्यत dsl मॉडेम के अंदर एक से
अधिक computer को जोड़ने के लिए एक से अधिक पोर्ट्स होते है इसलिए अगर आप
एक ही मॉडेम से दो device जोड़ते है तो इसका मतलब आप एक ही network पर है
क्योंकि इस मेथड में आपके सारे device एक ही network से कनेक्ट होने चाहिए
फिर चाहे इन्टरनेट कनेक्टिविटी हो या नहीं हो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता |
आप windows ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते है तो फाइल sharing enable
करने के लिए आपको setting मेनू में जाकर फाइल और प्रिंटिंग शेयरिंग enable
करनी होती है | इसके बाद जो जो folder या फाइल आप network से जुड़े
computers पर शेयर करना चाहते है उनकी प्रॉपर्टी खोल कर उन्हें sharing के
लिए enable करें | cross-over ईथरनेट cable के जरिये – यह cable समेत प्रयुक्त होने वाली
ईथरनेट cable से अलग cable है क्योंकि उस cable को आप एक pc से दूसरे pc के
साथ direct उनके LAN पोर्ट्स को नहीं जोड़ सकते है इसलिए अगर आपके पास
मॉडेम नहीं है तो आप फ्लिप्कार्ट या अन्य किसी भी website से इसे ऑनलाइन
आर्डर कर सकते है | इसके अलावा अगर आपका मॉडेम wifi से लेस है तो आप बिना किसी झंझट के अपने
phone में ES explorer के जरिये computer को मोबाइल से भी एक्सेस कर सकते
है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप यंहा क्लिक कर पूरी पोस्ट पढ़ सकते है |
Comments
Post a Comment